Noida: दलित परिवार पर हमला मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नोएडा, 15 अक्टूबर : नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के एक गांव में दलित परिवार पर हमला करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी अमरीष को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस पूर्व में राजकुमार पुत्र लखपत शर्मा, मनीष कुमार पुत्र सतपाल सिंह, सुमित पुत्र रमेश सिंह ठाकुर सहित चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. घटना में नामित अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि गांव कानपुर में रहने वाले दलित समुदाय के लोगों ने आंबेडकर जयंती कार्यक्रम को लेकर 10 अक्टूबर को बैठक की जिसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने गांव की गली में यात्रा निकाली. उन्होंने बताया कि इस दौरान दूसरे समुदाय के युवकों से उनकी कहासुनी हुई और आरोपियों ने उन पर हमला भी किया. बाद में दलित समुदाय के लोग वहां से चले गए, लेकिन इसके लगभग आधा घंटा बाद धारदार हथियार से लैस आरोपियों ने गांव निवासी रामविलास के परिवार पर हमला कर दिया. यह भी पढ़ें : Haryana: हरियाणा में किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास से एक व्यक्ति का हाथ कटा शव मिला- पुलिस

हमले में रामविलास, उनकी पत्नी राजरानी, बेटे ऋतिक, उमेश, भतीजी मुस्कान, राजरानी की बहन गीता, रामविलास की बहू सुनीता घायल हो गयीं.

उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर विकास, राहुल, गौरव, रक्षित, हेमंत, संदीप, विपिन, अमित, के के शर्मा, भूपेंद्र सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.