वैश्विक महामारी के मद्देनजर रस्मी कार्यक्रमों में कटौती की गयी है और स्टॉकहोम (Stockholm) या ओस्लो (Oslo) में भव्य तरीके से समारोह का आयोजन नहीं होगा. भव्य समारोह के बजाए सादे समारोह में पुरस्कार विजेताओं की उपलब्धियों का जिक्र किया जाएगा और इसका सीधा प्रसारण होगा.
वर्ष 2020 में नोबेल पुरस्कार के 12 विजेता हैं. कुछ पुरस्कार संयुक्त रूप से दिए गए हैं. पुरस्कार के तहत एक करोड़ क्रोना (11 लाख डॉलर) और प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. महान वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल (Alfred Nobel) की पुण्यतिथि पर 10 दिसंबर को स्टॉकहोम में परंपरागत रूप से धूमधाम और भव्य तरीके से समारोह का आयोजन होता है. शांति पुरस्कार का आयोजन पड़ोसी देश नार्वे की राजधानी ओस्लो में होता है. Emmanuelle Charpentier और Jennifer A. Doudna को मिला जीनोम एडिटिंग मेथड के विकास के लिए केमिस्ट्री में नोबेल पुरस्कार
इस बार साहित्य क्षेत्र का पुरस्कार अमेरिकी कवि लुइस ग्लूक (Louis Gluck) को रविवार को दिया गया. इस पुरस्कार के लिए ग्लूक के आवास के बगीचे में ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस वर्ष के नोबेल पुरस्कार की घोषणा अक्टूबर में की गयी थी. नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ओस्लो में डिजिटल तरीके से कार्यक्रम का आयोजन होगा. विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने भुखमरी दूर करने के लिए चलाए गए अपने अभियान के लिए इस साल का शांति पुरस्कार जीता है .
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)