ICC T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का बड़ा बयान, विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

ICC T20 World Cup 2024: लॉडरहिल (फ्लोरिडा), 15 जून भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शनिवार को यहां कहा कि विराट कोहली का मौजूदा टी20 विश्व कप में अभी तक रन नहीं बनाना चिंता की बात नहीं है क्योंकि वह नेट में शानदार फॉर्म में हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कोहली ने अब तक आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ क्रमशः 1, 4 और 0 रन बनाये हैं. कनाडा के खिलाफ मैच बारिश से रद्द होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में राठौड़ ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मुझसे विराट कोहली के बारे में सवाल पूछे जाते हैं कि वह अच्छा कर रहे हैं या नहीं। चिंता की कोई बात नहीं है.’’ यह भी पढ़ें: कनाडा के खिलाफ मैच रद्द होने के बावजूद भारत का ग्रुप चरण में सकारात्मक प्रदर्शन

उन्होंने कहा, ‘‘वह (कोहली) आईपीएल से खेलकर आया है और शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. यहां दो तीन बार इस तरह आउट होने से कुछ नहीं बदलता. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. ’’

राठौड़ को भरोसा है कि भारत का नंबर एक बल्लेबाज तब अच्छा प्रदर्शन करेगा जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी.

उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहतर बल्लेबाजी के लिए भूखा है और इसके लिए तैयार है। मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के तौर पर यह अच्छी चीज है.’’

राठौड़ ने कहा, ‘‘हम कुछ अच्छे मैच के लिए तैयार हैं. हमने उसकी कुछ अच्छी पारियां देखी हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)