किसी बाहरी व्यक्ति को भारत के आंतरिक मुद्दों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं: किसान नेता
किसानों का विरोध प्रदर्शन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 3 दिसंबर: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) द्वारा केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करने पर आंदोलनकारी किसान नेताओं में से एक ने कहा कि किसी बाहरी व्यक्ति को भारत (India) के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं है. दिल्ली के पास सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर संवाददाता सम्मेलन में मध्य प्रदेश के किसान नेता शिव कुमार काकाजी ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं ले लेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

उन्होंने किसानों के विरोध में ट्रूडो के समर्थन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को भारत के आंतरिक मुद्दों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं है. हालांकि उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री की किसानों के लिए चिंता को सही बताया.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान सरकार की ओर से पारित 3 कृषि विधेयकों पर लगाई रोक

उन्होंने कहा, "वे हमारे मुद्दों को लेकर चिंतित हैं और हम उसका स्वागत करते हैं." ट्रूडो ने सोमवार को भारत में आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करते हुए कहा था कि कनाडा शांतिपूर्ण विरोध का समर्थन करता है.