बेंगलुरु, 30 सितंबर कर्नाटक कांग्रेस ने राज्य के दो विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने पूर्व गठबंधन सहयोगी जद (एस) के साथ किसी तालमेल की संभावना को बुधवार को खारिज कर दिया।
कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘हम किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं। हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।"
यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर, केस की जांच CBI या SIT से कराने की मांग.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है। हमारे पास ताकत है और हम लड़ेंगे। वह भाजपा को हराने के लिए जद (एस) के साथ किसी तालमेल के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
जद (एस) के साथ दोस्ताना लड़ाई के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने भी कहा, " वे (जद एस) एक पार्टी हैं और इसी तरह हम (कांग्रेस) एक अन्य पार्टी हैं। हम अपना चुनाव लड़ेंगे और वे अपना चुनाव लड़ेंगे।”
यह भी पढ़े | ITR Filing: करदाताओं को बड़ी राहत, 30 नवंबर तक बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन.
चुनाव आयोग ने मंगलवार को तुमकुरु जिले के सिरा विधानसभा क्षेत्र और शहर के राजाराजेश्वरी नगर (आर आर नगर) में होने वाले उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। उपचुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
सिद्धरमैया ने कहा कि कांग्रेस चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और उसे दोनों सीटें जीतने का भरोसा है।
उन्होंने कहा, ‘‘... हमने सिरा में एक मजबूत उम्मीदवार - टी बी जयचंद्र- के नाम को अंतिम रूप दिया है जो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। राजराजेश्वरी नगर के लिए, हमने अभी उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप नहीं दिया है क्योंकि कल ही चुनाव की घोषणा की गई है। हम बैठेंगे और वहां एक मजबूत उम्मीदवार के बारे में फैसला करेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)