Hathras Gangrape: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़िता से गैंगरेप मामले में पूरा देश गुस्से में हैं. लोगों के विरोध को देखते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने बुधवार की शाम पीड़ित परिवार के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का परिवार को भरोसा दिया हैं. वहीं इस केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक जनहित याचिका दायर हुई हैं. हालांकि इस केस की जांच के लिए सरकार की तरफ से मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. साथ ही राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय एसआईटी की टीम भी गठित कर दी है जो मामले की जांच करेगी.
सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि केस की जांच सीबीआई (CBI) द्वारा कराई जाये या फिर किसी रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एसआईटी (SIT) मामले की जांच करें. साथ ही याचिका में यह मांग भी की गयी है कि केस को उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाये. यह भी पढ़े: Hathras Gangrape Case: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिवार से की बात, दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा
Public Interest Litigation (PIL) filed in Supreme Court seeking investigation by CBI or SIT headed by a sitting or retired into the #Hathras gang-rape.
Plea also seeks direction to transfer the case from Uttar Pradesh to Delhi.
— ANI (@ANI) September 30, 2020
बता दें कि हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के मौत हो देखते हुए सरकार ने परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ घर और परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक पद पर नौकरी की घोषणा की गई है. पीड़ित परिवार के इस मदद के बाद भी लोगों का सरकार के प्रति गुस्सा आसमान पर है. लोगों का कहना है कि योगी सरकार के लापरवाही की वजह से राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं. इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.