देश की खबरें | रिया के मुर्दाघर में ‘जाने’ के मामले में नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ : महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 16 सितंबर महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग ने शहर के कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को अस्पताल के मुर्दाघर में कथित तौर पर रिया चक्रवर्ती के जाने को लेकर क्लीन चिट दी है। वहां पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव रखा गया था।

आयोग के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि आयोग ने नगर पुलिस और अस्पताल की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद पाया कि शवगृह के प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी ‘तीसरे पक्ष’ ने प्रवेश नहीं किया था।

यह भी पढ़े | Nitin Gadkari Tests Positive For Coronavirus: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए COVID-19 से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट.

आयोग ने 25 अगस्त को अस्पताल और पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जब कुछ समाचार चैनलों ने दावा किया था कि राजपूत की लिव इन पार्टनर चक्रवर्ती को मानदंडों का उल्लंघन करते हुए मुर्दाघर में पोस्टमार्टम कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई थी।

अधिकारी ने कहा, "दोनों एजेंसियों, विशेष रूप से अस्पताल, ने दस्तावेजों और तस्वीरों के साथ विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। पोस्टमार्टम कक्ष में किसी भी अजनबी या तीसरे पक्ष को जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। ये निषिद्ध क्षेत्र हैं।"

यह भी पढ़े | Zhenhua Data Leak: झेन्‍हुआ डेटा लीक मामले में सरकार ने एक्सपर्ट कमिटी का किया गठन, 30 दिन के भीतर सौपेंगी रिपोर्ट.

अस्पताल के डीन के अनुसार, चक्रवर्ती आगंतुकों और रिश्तेदारों के लिए बनाए गए प्रतीक्षा क्षेत्र में मौजूद रही होंगी, जब राजपूत का शव 15 जून को पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया था।

उन्होंने कहा, "पुलिस की कोई भूमिका नहीं थी क्योंकि एक बार शव को शवगृह (को पोस्टमॉर्टम के लिए) को सौंप दिया गया, तो फिर उनकी कोई भूमिका नहीं है।’’

अधिकारी ने कहा, "पुलिस की भूमिका तब फिर शुरू हुई जब शव उन्हें सौंप दिया गया और उसने इसे रिश्तेदारों को सौंप दिया।’’

अधिकारी ने कहा कि राजपूत का शव उनकी बहन को सौंप दिया गया था।

अधिकारी ने कहा, "इन सभी पहलुओं को देखते हुए, आयोग इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि डीन या पुलिस की ओर से नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया गया।’’

राजपूत (34) ने 14 जून को उपनगरीय बांद्रा में अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

रिया चक्रवर्ती को बाद में अभिनेता की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया। वह सुशांत को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में सीबीआई जांच का भी सामना कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)