नयी दिल्ली, 12 जनवरी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पिछले हफ्ते अपने परिवार पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर रविवार को भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधा।
आतिशी पांच फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से एक बार फिर से मैदान में हैं, जहां से भाजपा ने बिधूड़ी को टिकट दिया है।
मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई वीडियो’ को दिये साक्षात्कार में दावा किया कि लोगों से चंदा जुटाने के लिए रविवार सुबह एक अभियान की शुरूआत किये जाने के महज 10 घंटे के भीतर 17 लाख रुपये की राशि जमा हो गई।
आतिशी ने कहा कि वह कालकाजी मंदिर और एक गुरुद्वारे में प्रार्थना करने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में, पांच फरवरी को होने वाले चुनावों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
उन्होंने 2020 के चुनाव में भाजपा के धर्मबीर सिंह को हराया था।
मुख्यमंत्री ने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी की हालिया टिप्पणी पर कहा, ‘‘बिधूड़ी ने अपना चरित्र दिखा दिया है। टिकट मिलने के 24 घंटे के भीतर उन्होंने प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी की। अगले 24 घंटे में उन्होंने एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच से मुझे और मेरे परिवार को गाली दी।’’
बिधूड़ी ने पिछले सप्ताह रोहिणी में भाजपा की ‘परिवर्तन’ रैली में आतिशी पर अपना उपनाम हटाने के लिए निशाना साधा था और कहा था कि उन्होंने ‘‘अपना पिता बदल लिया है।’’
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा के एक भी नेता ने यह नहीं कहा कि बिधूड़ी गलत थे, ना ही उनसे प्रियंका गांधी या मुझसे (अपनी टिप्पणी के लिए) माफी मांगने को कहा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसका अभिप्राय है कि भाजपा बिधूड़ी की अभद्र और महिलाओं के प्रति उनके अपशब्दों का समर्थन करती है। नहीं तो, वे (भाजपा) कहते कि वह (बिधूड़ी) गलत थे और उनसे प्रियंका गांधी और मुझसे माफी मांगने को कहते। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)