नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने कंपनी सैमसंग ने तमिलनाडु स्थित अपने संयंत्र में एक महीने से अधिक समय से चल रही हड़ताल को वापस लेने के श्रमिक संगठन सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन) के फैसले का स्वागत किया।
कंपनी ने साथ ही कहा कि वह हड़ताल में सिर्फ भाग लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
सैमसंग इंडिया ने एक बयान जारी कर तमिलनाडु सरकार को भी धन्यवाद दिया, जिसने विभिन्न चरणों में संबंधित पक्षों के साथ व्यापक चर्चा की।
सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ''सैमसंग इंडिया अवैध हड़ताल को वापस लेने के सीटू के फैसले का स्वागत करती है। हम तमिलनाडु सरकार को उसके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं और हमारे उन कर्मचारियों का स्वागत करते हैं जिन्होंने बिना शर्त काम पर लौटने का फैसला किया है।''
प्रवक्ता ने आगे कहा, ''हम उन कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे जिन्होंने इस अवैध हड़ताल में सिर्फ भाग लिया था।''
प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी चेन्नई कारखाने को काम करने की एक बेहतरीन जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
तमिलनाडु स्थित संयंत्र के कर्मचारियों की 37 दिनों से चली आ रही हड़ताल मंगलवार को श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों, राज्य सरकार और कंपनी के प्रबंधन के बीच व्यापक चर्चा के बाद समाप्त हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)