देश की खबरें | महिला का पति और ससुराल वालों पर जलाने का आरोप; पांच लोगों पर मामला दर्ज

राजगढ़ (मध्यप्रदेश), 21 दिसंबर मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक महिला ने अपने पड़ोसी, पति और ससुराल वालों पर उसे जलाने और गुप्तांगों में मिर्च डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कथित अपराध 13 दिसंबर को करनवास थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ।

ब्यावरा की उपमंडल पुलिस अधिकारी नेहा गौर ने बताया कि 32 वर्षीय आशा कार्यकर्ता ने शिकायत की है कि गांव में उसके ससुराल वालों ने उसे मारा पीटा और प्रताड़ित किया।

उसकी शिकायत के आधार पर गुना जिले के रुठियाई थाने में मामला दर्ज किया गया, जहां उसके माता-पिता रहते हैं। गौर ने बताया कि शुक्रवार को मामला राजगढ़ जिले में स्थानांतरित कर दिया गया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, 25 वर्षीय पड़ोसी ने शिकायतकर्ता के वैवाहिक घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, तभी उसकी ननद कमरे में आ गई और उसने महिला के चरित्र पर सवाल उठाते हुए उसके साथ गाली-गलौज की।

शिकायत में कहा गया है कि जल्द ही परिवार के अन्य सदस्य भी इकट्ठा हो गए। महिला के अनुसार, उसके साथ मारपीट की गई और उसके ससुर ने उसके गुप्तांगों में मिर्च डाल दी, जबकि उसकी सास ने उसके शरीर पर कई जगह गर्म करछी से दाग दिया।

करणवास थाना प्रभारी रमेश जाट ने बताया कि महिला के पति, ससुर, सास, ननद और एक पड़ोसी के खिलाफ मारपीट, प्रताड़ना और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)