जरुरी जानकारी | एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन अगस्त में 37 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, एक सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन अगस्त में 37.5 प्रतिशत बढ़कर 34.1 लाख टन हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

खनन कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 24.8 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया था।

कंपनी की बिक्री भी अगस्त में 25 प्रतिशत बढ़कर 35.4 लाख टन हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 28.3 लाख टन थी।

एनएमडीसी ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त तक 1.65 करोड़ टन लौह अयस्क का उत्पादन किया, जो पिछले साल समान अवधि के 1.34 करोड़ टन से 23 प्रतिशत ज्यादा है।

इस दौरान बिक्री भी 29 प्रतिशत बढ़कर 1.74 करोड़ टन हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि 1.34 करोड़ टन थी।

इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनएमडीसी देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है। यह देश में स्टील बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख कच्चे माल का 20 प्रतिशत पूरा करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)