नवादा, सात अप्रैल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रविवार को सोशल मीडिया पर यह भविष्यवाणी करने के लिए ट्रोल किया गया कि राजग लोकसभा की स्वीकृत संख्या से कई गुना अधिक ‘‘चार हजार से अधिक सीटें’’ जीतेगा. जदयू प्रमुख ने नवादा जिले में एक रैली में अपने संबोधन के दौरान यह गलती की, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां मौजूद थे. कुमार के भाषण का जो हिस्सा वायरल हो गया है, उसमें उन्हें खुद को सही करने से पहले ‘‘चार लाख बोलते हुए और प्रधानमंत्री की ओर मुड़ कर चार हजार से भी ज्यादा (4000 से अधिक) कहते सुना जा सकता है.
शायद वह आम चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने की कामना कर रहे थे. यह भी पढ़ें: कांग्रेस के घोषणापत्र में तुष्टिकरण की बू, ऐसा लगता है मानो मुस्लिम लीग का घोषणापत्र हो : प्रधानमंत्री मोदी
राजद प्रवक्ता सारिका पासवान ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, मोदी जी को चार लाख से अधिक सांसद देने की सोचे, फिर उन्हें लगा यह ज्यादा होगा, 4000 सांसदों से काम चल जाएगा.’’
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के छुए पैर, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी को पैर छू कर प्रणाम करते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार! pic.twitter.com/rgqnYWVbjo
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) April 7, 2024
बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नीतीश कुमार की उम्र 70 साल से अधिक है और हाल के दिनों में कुछ मौकों पर उनकी जुबान फिसलने के कारण भी वे खबरों में रहे हैं.
इस बीच जदयू नेताओं ने नवादा प्रकरण पर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. हालांकि, इस मामले में वह ट्रोल हो रहे हैं.
अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)