पटना, 21 सितंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में 14,260 करोड़ रूपये की लागत से 350 किलोमीटर लम्बी नौ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम 14,260 करोड रूपये की लागत से नौ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर द्वारा इंटरनेट सुविधा का शुभारंभ किया।
हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर द्वारा इंटरनेट सुविधा की शुरुआत होने से मार्च 2021 तक बिहार के सभी 45,945 गांवों को इंटरनेट सुविधा मिलेगी। ‘भारत नेट’ ऑप्टिकल फाइबर से हर गांव को जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़े | Over 1,300 posts Lying Vacant in CBI: सरकार ने लोकसभा में कहा कि सीबीआई में 1,300 से अधिक पद खाली.
इस अवसर पर नीतीश ने परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु का निर्माण वर्ष 2002 में पूर्ण हुआ था। विक्रमशिला सेतु पर वाहनों के ज्यादा आवागमन के कारण जाम लगा रहता था। विक्रमशिला पुल के समानांतर एक नये फोरलेन पुल का शिलान्यास कराया जा रहा है। इससे लोगों को काफी सहुलियत होगी।
नीतीश ने कहा कि बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन के निर्माण से पटना से रांची का आवागमन और सुगम होगा। आरा-मोहनियां फोरलेन सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। नरेनपुर-पूर्णिया फोरलेन के निर्माण से झारखंड और बिहार के बीच आवागमन और आसान होगा।
उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर पटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण कराया जा रहा है। कोसी नदी पर बिहपुर से वीरपुर के बीच फुलौत घाट पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इससे भी लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि पटना में रिंग रोड बनाने की शुरुआत हो गई है। ये बहुत ही उपयोगी है। इसका एक हिस्सा रामनगर से कन्हौली तक छह लेन के निर्माण की शुरुआत हो गयी है।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा निवेदन है कि दिल्ली से लखनऊ होते हुए गाजीपुर तक बनने वाली आठ लेन सड़क को बक्सर से जोड दिया जाए। गाजीपुर से बक्सर की दूरी सिर्फ 16 से 17 किलोमीटर है। इससे बिहार को काफी फायदा हो जाएगा। इससे दिल्ली और लखनऊ के लिए बिहार को एक और वैकल्पिक सड़क मिल जायेगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)