नई दिल्ली: राज्यसभा में रविवार को दो कृषि बिल पास होने के बाद किसानों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों में कांग्रेस भी इस बिल का विरोध कर रही हैं. इस बिल के विरोध में ही कांग्रेस मोदी सरकार (Modi Govt) को घेरने की तैयारी कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की तरफ से जो खबर है. उसके अनुसार कांग्रेस 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर धरना दिया जाएगा. 10 अक्टूबर को बड़ा आंदोलन किया जाएगा. यह आन्दोलन सरकार के विरोध में होगा.
मीडिया के बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2 अक्टूबर को पूरे हिन्दुस्तान की हर विधानसभा में, हर जिले में, कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान, ब्लॉक प्रधान, मंत्रीगठ, सांसद, विधायक, हमारे उम्मीदवार और कांग्रेस कार्यकर्ता धरणा प्रदर्शन करेंगे और इन कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ ज्ञापन देंगे. यह भी पढ़े: Farm Bills Row: कृषि बिल को लेकर बोले TRS के कार्यकारी अध्यक्ष व मंत्री के.टी. रामा राव- अगर यह ऐतिहासिक क्षण है तो किसान जश्न क्यों नहीं मना रहे हैं
10 अक्टूबर को हर राज्य में बड़े किसान सम्मेलन बुलाए जाएंगे और 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच कांग्रेस के साथी हर गांव जाएंगे और इन काले कानूनों के खिलाफ 2 करोड़ हस्ताक्षर किसानों और गरीबों के लेकर आएंगे,जो 14 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष और राष्ट्रपति जी को सौंपेंगे :रणदीप सुरजेवाला pic.twitter.com/BGe1rdDHbG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2020
वहीं गाए उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर को हर राज्य में बड़े किसान सम्मेलन बुलाए जाएंगे और 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच कांग्रेस के साथी हर गांव जाएंगे और इन काले कानूनों के खिलाफ 2 करोड़ हस्ताक्षर किसानों और गरीबों के लेकर आएंगे,जो 14 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष और राष्ट्रपति जी को सौंपेंगे.
बता दें कि लोगों के विरोध के बाद भी कल लोकसभा में कृषि संबंधित दो विधेयक पास हो गया. जिस बिल को लेकर किसानों के साथ ही राजनीतिक पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस बिल से किसानों को काफी नुकसान होगा. हालांकि सरकार की तरफ से सफाई में काह जा रहा है कि इस बिल से किसानों की आय दोगनी होने के साथ ही उनके जीवन में बदलाव आएगा.