देश की खबरें | नीतीश ने 85.69 करोड रुपये की लागत से बने 6 भवनों का उदघाटन किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 16 सितम्बर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 85.69 करोड रुपये की लागत से बने 6 भवनों का उदघाटन एवं 536.53 करोड रुपये की लागत से बनने वाले 23 भवनों का शिलान्यास किया।

पटना के एक अणे मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीतीश ने 85.69 करोड रुपये की लागत से बने 6 भवनों का बुधवार को उदघाटन एवं 536.53 करोड रुपये की लागत से बनने वाले 23 भवनों का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़े | Nitin Gadkari Tests Positive For Coronavirus: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए COVID-19 से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट.

इसके साथ ही बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा सरकारी अंगीभूत महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) अरवल के भवन का शिलान्यास भी किया गया।

इस अवसर पर सरदार पटेल भवन पटना में अधिष्ठापित कलाकृतियों का लोकार्पण भी किया गया।

यह भी पढ़े | Zhenhua Data Leak: झेन्‍हुआ डेटा लीक मामले में सरकार ने एक्सपर्ट कमिटी का किया गठन, 30 दिन के भीतर सौपेंगी रिपोर्ट.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का आज उद्घाटन किया गया है।

उन्होंने कहा कि आज के शिलान्यास कार्य के बाद पटना समाहरणालय का निर्माण, समस्तीपुर एवं भोजपुर में अभियंत्रण महाविद्यालय का निर्माण, मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न जिलों खगड़िया, पूर्णिया, सारण, गया, शिवहर, भागलपुर एवं बांका में एक-एक खेल भवन सह व्यायामशाला भवन का निर्माण, एम0आइ0टी0 मुजफ्फरपुर में 200 की क्षमता वाले बालक एवं बालिका छात्रावास का निर्माण हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि पटना समाहरणालय के भवन का निर्म ण का काम शुरु हो गया है। पुरातत्व विभाग के निदेशक की जांच रिपोर्ट से इसके संबंध में जानकारी मिली कि यूरोप के नीदरलैंड की डच ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा यह बिल्डिंग बनायी गयी थी, जहां अफीम और शोरा का भंडारण किया जाता था। वहीं पर पता चला कि बापू पर आधारित रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘गांधी’ की शूटिंग भी यहां हुई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाहरणालय का प्रशासनिक भवन 186 करोड रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इसमें जिलाधिकारी के कार्यालय सहित 39 प्रकार के कार्यालय होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले वर्ष 2004-05 में भवन निर्माण विभाग का बजट 22 करोड 53 लाख रूपये का था, जो वर्ष 2020-21 में बढकर 4,543 करोड़ रुपये हो गया है। विभाग द्वारा वर्ष 2006-07 से वर्ष 2019-20 के बीच 13 हजार 142 करोड़ रुपये का व्यय किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)