देश की खबरें | आरएसएस मुख्यालय में नौ स्वयंसेवकों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नागपुर, 19 सितंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के यहां स्थित मुख्यालय में रह रहे नौ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Monsoon Session Likely To End On Wednesday: कोरोना संकट के चलते संसद के मानसून सत्र के जल्द समाप्त होने की संभावना- रिपोर्ट.

उन्होंने कहा, “नौ स्वयंसेवकों की जांच में दो तीन दिन पहले संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से अधिकांश वरिष्ठ नागरिक हैं। सभी को पृथक-वास में भेज दिया गया है और मुख्यालय को पूरी तरह सेनिटाइज कर दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी मुख्यालय में नहीं थे जब कार्यकर्ताओं की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़े | S Jaishankar Mother Sulochana Passes Away: विदेश मंत्री एस जयशंकर की मां सुलोचना का निधन, पिछले कुछ समय से थीं बीमार.

संघ मुख्यालय में लगभग 20 वरिष्ठ स्वयंसेवक रहते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)