Monsoon Session Likely To End On Wednesday: कोरोना संकट के चलते संसद के मानसून सत्र के जल्द समाप्त होने की संभावना- रिपोर्ट
संसद (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के समय से पहले खत्म होने की उम्मीद है. शनिवार को रिपोर्ट में दावा किया गया कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) बैठक में मानसून सत्र जल्द समाप्त करने पर सहमति बन गई है. दो मंत्रियों और एक बीजेपी सांसद के सत्र के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मानसून सत्र को तय अवधि से पहले समाप्त करने पर विचार किया जा रहा है. संसद का जारी सत्र अगले सप्ताह मंगलवार या बुधवार को समाप्त हो सकता है.

बीएसी की बैठक में भाग लेने वाले एक शीर्ष राजनीतिक दल के एक प्रतिनिधि ने दावा किया कि सभी समूहों के बीच आम सहमति थी कि संसद सत्र को रोक दिया जाना चाहिए. यह निर्णय कथित तौर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के विवेक पर छोड़ दिया गया था.

संसद सत्र पर कोरोना का कहर:

संसद की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के एक प्रतिभागी ने कहा, "संसद सत्र को रोकने के लिए आम सहमति है. हमने इसे सदन के कारोबार को समायोजित करते हुए स्पीकर के विवेक पर छोड़ दिया है." एनडीटीवी के अनुसार, मानसून सत्र 1 अक्तूबर से पहले ही खत्म करने पर विचार हो रहा है. राजनीतिक दलों के बीच बुधवार 23 सितंबर को लोकसभा सत्र का समापन तय हुआ है.

अब तक लगभग 30 सांसदों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें बीजेपी के राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे शुक्रवार को संक्रमित पाए गए. COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के कुछ घंटे पहले उन्होंने उच्च सदन में संबोधन दिया था.