आइजोल, 12 अक्टूबर मिजोरम में कम से कम नौ और लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: बदायूं में दलित नाबालिग बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के प्रयास में युवक गिरफ्तार.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,184 हो गए।
अधिकारी ने कहा कि सभी नए मामले आइजोल से सामने आए हैं और स्थानीय तौर पर मरीजों के संपर्क में आने से लोग संक्रमित हुए हैं।
यह भी पढ़े | Kolkata: लोगों ने सभी के लिए ट्रेन सेवाओं की मांग के लिए किया आंदोलन, रेलवे ट्रैक किया ब्लॉक.
मिजोरम में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,010 मरीज ठीक हो गए जिससे ठीक होने की दर 92 प्रतिशत हो गई।
राज्य में अभी 174 मरीजों का उपचार चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY