देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत, 749 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 28 जुलाई हरियाणा में मंगलवार को कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 406 हो गई। वहीं कोविड-19 के 749 नये मामले सामने आने से राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 32,876 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार चार मरीजों की मौत फरीदाबाद में, दो मरीजों की मौत अंबाला में और एक-एक मरीज की मौत गुरुग्राम, पंचकूला और झज्जर में हुई है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर अखिलेश यादव ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की.

बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से फरीदाबाद (186), गुरुग्राम (101), रेवाड़ी (59), रोहतक (41), सोनीपत (23), पानीपत (42), यमुनानगर, पलवल और अंबाला (38-38), कुरुक्षेत्र (28), पंचकूला (14) और जींद और फतेहाबाद (17-17) सामने आये हैं।

पिछले 10 दिनों के दौरान, हरियाणा में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है, जिनमें से अधिकांश मामले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले जिलों से सामने आये हैं।

यह भी पढ़े | गोरखपुर के बाद अब कानपुर में किडनैपिंग के बाद हत्या, दोस्त ने साजिश रच किया मर्डर, मांगी थी 20 लाख की फिरौती.

बुलेटिन में कहा गया है कि उपचाराधीन मामलों की संख्या 6,712 है, जबकि 25,758 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। मंगलवार को राज्य में ठीक होने की दर 78.35 प्रतिशत थी, जबकि संक्रमण के दोगुने होने की दर 24 दिन थी। मृत्यु होने की दर 1.23 प्रतिशत है।

ये आंकड़े हरियाणा के मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित एक वीडियो-सम्मेलन के दौरान सामने आए।

बैठक के दौरान, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, राजीव अरोड़ा ने बताया कि जून महीने में ठीक होने की दर 44.78 प्रतिशत थी, जो जुलाई-अंत तक 78 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)