देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 से नौ और की मौत, संक्रमितों की संख्या 11,520 हुई

चंडीगढ़, 23 जून हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस से नौ और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 495 नये मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 11,520 हो गई है। मरने वालों में छह गुड़गांव और फरीदाबाद जिलों से हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यहां जारी बुलेटिन के मुताबिक फरीदाबाद और गुड़गांव में तीन-तीन लोगों की मौत कोविड-19 से हुई जबकि एक-एक व्यक्ति की मौत सोनीपत, रोहतक और जींद जिलों में हुई है।

यह भी पढ़े | कोरोना के तेलंगाना में 879 नए मरीज पाए गए: 23 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसके साथ ही इस महामारी से राज्य में अब तक 178 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन में बताया गया है कि बुरी तरह प्रभावित गुड़गांव और फरीदाबाद में क्रमश: 69 और 64 लोगों से मौत हुई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली कोरोना संक्रमण से हुई बेहाल, 24 घंटे में मिले 3947 नए केस, 68 मरीजों की हुई मौत.

फरीदाबाद और गुड़गांव जिलों से संक्रमण के कुल 7241 मामले सामने आए हैं।

राज्य में मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों की दर 56.41 फीसदी है।

नीरज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)