लंदन, 10 जुलाई ब्रिटेन के भारतीय मूल के पूर्व कैबिनेट मंत्री ऋषि सुनक कंजर्वेटिव पार्टी में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में अपनी बढ़त बनाये हुए हैं, इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की दावेदारी करने वाले नेताओं की संख्या रविवार को बढ़ कर नौ हो गई।
सुनक के बाद, व्यापार मंत्री पेनी मोरडाउंट पार्टी नेतृत्व की दौड़ में दूसरे स्थान पर हैं।
परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स, पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट और पाकिस्तानी मूल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के बाद मोरडाउंट ने एक वीडियो संदेश के जरिये अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की।
इस तरह, पार्टी नेतृत्व की दौड़ में अब तक गोवा मूल के अटार्नी जनरल एस. ब्रेवमैन, इराकी मूल के नदीम जहावी, नाइजीरियाई मूल के केमी बेडानोच और टोरी सांसद टॉ टुगेंधात के नाम थे।
विदेश मंत्री लिज ट्रस के जल्द ही अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने की उम्मीद है, जिससे टोरी नेतृत्व की दौड़ में उम्मीदवारों की संख्या बढ़ कर 10 हो जएगी।
मोरडाउंट ने कहा, ‘‘हमारे नेतृत्व को बदलना है। यह नेतृत्व के बारे में कम और पार्टी के बारे में ज्यादा सोचने जैसा है। यदि मैं प्रधानमंत्री बनी तो मैं महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करूंगी और यह सुनिश्चित करूंगी कि महिलाएं और लड़कियां भी आजादी का आनंद उठाएं।’’
पार्टी के नये नेतृत्व की सितंबर की शुरूआत में घोषणा होने की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)