देश की खबरें | एनआईए ने भाकपा-माओवादी के चार नेताओं के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया

नयी दिल्ली, 30 सितंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बिहार में पांच वर्ष पहले एक व्यक्ति की हुई नृशंस हत्या से जुड़े मामले में प्रतिबंधित संगठन भाकपा(माओवादी) के चार शीर्ष नेताओं के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को पटना स्थित एनआईए की विशेष अदालत में भारतीय दंड संहिता के संबद्ध प्रावधानों, शस्त्र अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आरोपित किया गया। उन्होंने बताया कि इनकी पहचान झारखंड के राम प्रसाद यादव, अभिजीत यादव और अभ्यास भुइयां उर्फ प्रेम भुइयां तथा बिहार के सूबेदार यादव के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि वे सभी प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के वरिष्ठ नेता हैं।

राम प्रसाद यादव ‘सब-जोनल’ कमांडर, अभिजीत यादव और सूबेदार यादव ‘जोनल कमांडर’ हैं, जबकि अभ्यास भुइयां संगठन का क्षेत्रीय कमांडर है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि वे सभी संगठन के जोनल कमांडरों, विशेष क्षेत्र समिति और क्षेत्रीय समिति सदस्यों की बैठक में शामिल हुए थे, जिसका आयोजन अंजनवा के जंगल में किया था।’’

उन्होंने बताया कि इस बैठक में नरेश सिंह भोक्ता सहित विशेष पुलिस अधिकारियों की हत्या करने का निर्णय लिया गया था।

भोक्ता का अपहरण कर प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों ने नवंबर 2018 में कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

एनआईए ने पिछले वर्ष 24 जून को राज्य पुलिस से जांच की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)