देश की खबरें | एनआईए ने खालिस्तानी आतंकवादी के प्रमुख सहयोगी को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह डाला उर्फ अर्श डाला के एक करीबी सहयोगी को बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पंजाब के बठिंडा निवासी बलजीत सिंह उर्फ ​बलजीत मौर को संयुक्त अरब अमीरात से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही एनआईए ने हिरासत में ले लिया।

एनआईए की जांच से पता चला है कि बलजीत मौर साजो समान सहायता, वसूली के लिए लक्ष्यों की पहचान, नए कैडरों की भर्ती के साथ-साथ प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के अर्श डाला के भारत स्थित सहयोगियों के वित्तपोषण में शामिल था।

बयान में कहा गया है कि केटीएफ की आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामले के अलावा मौर कई अन्य मामलों में भी वांछित था।

इसमें कहा गया है कि जून 2024 में उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था, जबकि इस फरवरी में लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था।

एनआईए के बयान में कहा गया है कि मौर की गिरफ्तारी भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है, विशेष रूप से केटीएफ और डाला की गतिविधियों के संबंध में।

एजेंसी ने कहा कि एनआईए द्वारा 13 फरवरी को दर्ज मामले में उसकी पहचान पंजाब में आतंकवाद फैलाने की केटीएफ की साजिश में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में की गई है। एनआईए ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)