नयी दिल्ली, 10 दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने लाओस मानव तस्करी मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। यह जानकारी एनआईए ने जारी एक बयान में दी।
एनआईए के बयान में कहा गया है कि एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की मदद से कामरान हैदर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कामरान हैदर की गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उसने कहा कि यह मामला साइबर अपराधों को अंजाम देने हेतु लाओस में लोगों को बंधक बनाने से संबंधित है।
हैदर अपने साथी के साथ पीड़ितों के लिए हवाई जहाज के टिकट और दस्तावेजों की व्यवस्था करने तथा स्वर्णिम त्रिभुज (गोल्डन ट्राइंगल) क्षेत्र में अपने संपर्कों की मदद से उन्हें ‘‘अवैध रूप से सीमा पार कराने’’ में कथित रूप से सीधे तौर पर शामिल था।
‘गोल्डन ट्राइंगल’ एक विशाल पर्वतीय क्षेत्र को कहा जाता है जिसमें म्यामां, थाईलैंड और लाओस के कुछ हिस्से शामिल हैं।
एनआईए ने विभिन्न अवैध गतिविधियों में शामिल तस्करों और दलालों के एक सुव्यवस्थित नेटवर्क से संबंधित मामले में अक्टूबर में हैदर और चार अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। चार अन्य सह आरोपियों की पहचान मंजूर आलम उर्फ गुड्डू, साहिल, आशीष उर्फ अखिल और पवन यादव उर्फ अफजल उर्फ अफरोज के रूप में हुई है।
सभी आरोपी भारतीय युवाओं को लाओस के ‘गोल्डन ट्राइंगल’ क्षेत्र में भेजने में ‘‘सक्रिय रूप से शामिल थे।’’ इन युवाओं को यूरोपीय और अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने वाले साइबर अपराधों को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर मजबूर किया जाता था।
एनआईए इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)