
Mumbai School Bomb Threat: मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पुलिस अधिकारियों और बम डिटेक्शन स्क्वाड को भेजा. फिलहाल स्कूल की पूरी तरह से जांच की जा रही है. इस धमकी भरे ईमेल के बाद स्कूल प्रशासन और छात्रों के माता-पिता में दहशत का माहौल है. पुलिस ने स्कूल परिसर को खाली करवाकर सुरक्षा जांच शुरू कर दी है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं.
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में कपिल शर्मा, राजपाल यादव और रेमो डिसूजा समेत कई सेलेब्रिटीज को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी भरी ईमेल पाकिस्तान से भेजी गई थी.
देशभर के अन्य स्कूलों को मिले रहे धमकी भरे मेल
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से देशभर में स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इनमें से ज्यादातर मामलों में यह धमकियां झूठी साबित हुई हैं. इस हफ्ते तमिलनाडु के इरोड जिले के दो स्कूलों को भी ऐसे ही धमकी भरे ईमेल मिले थे. ईमेल में दावा किया गया था कि स्कूल परिसर में बम रखे गए हैं. इसके बाद छात्रों को घर भेज दिया गया और पुलिस व बम डिटेक्शन स्क्वाड ने घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि, बाद में यह धमकी भी झूठी निकली.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया है कि इस तरह के मामलों में धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना को लेकर मुंबई पुलिस साइबर सेल भी जांच में जुट गई है ताकि ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा सके.