Death Threat To Kapil Sharma: कपिल शर्मा, राजपाल यादव और रेमो डिसूजा समेत कई सेलेब्रिटीज को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई में केस दर्ज

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी वाली एक ईमेल मिली है, जिसे लेकर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. यह धमकी कपिल शर्मा के अलावा कई अन्य सेलेब्रिटीज को भी हाल ही में मिल चुकी है, जिनमें राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा शामिल हैं.

मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 351(3) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, यह धमकी भरी ईमेल पाकिस्तान से भेजी गई थी.

ईमेल में लिखा था, "हम आपकी हालिया गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और हमें लगता है कि यह आपके ध्यान में लाना जरूरी है. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है, कृपया इस संदेश को गंभीरता से और गोपनीयता के साथ देखें." ईमेल का हस्ताक्षर 'बिष्णु' के नाम से किया गया है.

पुलिस के अनुसार, सेलेब्रिटीज से आठ घंटे के भीतर जवाब देने की मांग की गई थी, अन्यथा व्यक्तिगत और पेशेवर मोर्चों पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी.

कपिल शर्मा ने हाल ही में इस धमकी के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इससे पहले सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी उसी प्रकार की धमकी भरी ईमेल मिलने पर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. राजपाल यादव को यह धमकी 14 दिसंबर को मिली थी, और उन्होंने 17 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. यह ईमेल राजपाल यादव के स्पैम बॉक्स में पाई गई थी.

मुंबई पुलिस इन शिकायतों की गंभीरता से जांच कर रही है, क्योंकि लगातार सेलेब्रिटीज को इस तरह की धमकियाँ मिल रही हैं.

पिछले साल अक्टूबर में मुंबई के बांद्रा इलाके में राजनेता बाबा सिद्धिकी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली थी. इसके बाद सलमान खान ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी, और अपने बालकनी में बुलेटप्रूफ खिड़कियां भी लगवाइं.

पिछले हफ्ते, अभिनेता सैफ अली खान पर भी उनके बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ था. सुबह के समय एक आक्रमणकारी ने उन्हें छह बार चाकू से वार किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टरों ने उनके घाव से 2.5 इंच लंबा चाकू निकाला.

सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लिलावती अस्पताल में हुआ था, और मंगलवार शाम (21 जनवरी) को वे अपने घर वापस लौटे. घर पहुंचने पर उन्होंने अपने प्रशंसकों और मीडिया से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया और आटो चालक भजन सिंह राणा से भी मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था.