देश की खबरें | एनजीटी ने मंगोलपुरी में भूजल की अवैध निकासी को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 22 नवंबर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने एक मंगोलपुरी क्षेत्र में एक क्लब द्वारा कानून का उल्लंघन कर कारोबारी उद्देश्य से भूजल की कथित अवैध निकासी को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है।

एनजीटी के अध्यक्ष आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने इस संबंध में दाखिल एक याचिका पर उत्तर-पश्चिम जिले (कंझावाला क्षेत्र) के एसडीएम को अगली सुनवाई के दिन तथ्यात्मक रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़े | Lockdown Again in Maharashtra? महाराष्ट्र में फिर से लगेगा लॉकडाउन? डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिया यह जवाब.

इससे पहले एनजीटी ने दिल्ली जल बोर्ड और उत्तर-पश्चिम जिले, कंझावाला के उपायुक्त से कहा है कि वे अवैध बोरवेलों के संचालन से संबंधित मामलों की जांच करके रिपोर्ट जमा करें।

हालांकि अधिकरण ने यह संज्ञान लिया कि उपायुक्त की तरफ से इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है और जल बोर्ड ने यह सूचित किया है कि कोविड-19 महामारी की वजह से एसडीएम जांच नहीं कर सके।

यह भी पढ़े | Stock Market: एफएओ की एक्सपायरी से दिखेगा उतार-चढ़ाव, 13,000 के पार जाएगा निफ्टी!.

पीठ ने कहा कि इस संबंध में अगली सुनवाई पर एसडीएम कंझावला ईमेल के जरिये एक तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

इस मामले की अगली सुनवाई तीन फरवरी, 2021 को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)