न्यूजीलैंड में पिछले 100 दिन में घरेलू स्तर पर संक्रमण का कोई मामला नहीं आया सामने: न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा अर्डर्न
न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Photo Credits: Getty Images)

न्यूजीलैंड, 9 अगस्त: न्यूजीलैंड (New Zealand) में मार्च के अंत में सख्ती से लॉकडाउन लागू कर संक्रमण को पूरी तरह काबू कर लिया गया था. उस समय देश में मात्र 100 लोग संक्रमित थे. देश में रविवार को घरेलू स्तर पर संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आने के 100 दिन पूरे हो गए. पिछले तीन महीने से देश में केवल वे कुछेक लोग ही संक्रमित पाए गए हैं, जो विदेशों से लौट रहे हैं और उन्हें सीमा पर ही पृथक-वास में भेज दिया गया है.

यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो में महामारी विशेषज्ञ प्रोफेसर माइकल बेकर ने कहा, "यह अच्छे विज्ञान एवं बेहतरीन राजनीतिक नेतृत्व का कमाल है. यदि आप दुनियाभर में देखें, तो जिन देशों ने संक्रमण को काबू पाने में सफलता हासिल की है, वहां आमतौर पर इन दोनों चीजों का संगम है."

यह भी पढ़ें: ब्राजील में COVID-19 से मरने वाले लोगों की संख्या पहुंची 1 लाख के करीब, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,962,442

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) के नेतृत्व की चौतरफा प्रशंसा हो रही है. उन्होंने लॉकडाउन में लोगों को रोज स्थिति की जानकारी दी और सख्ती से लॉकडाउन का पालन कर संक्रमण से निपटने का भरोसा दिलाया. देश में अब तक संक्रमण के करीब 1,500 मामले सामने आए हैं और इनमें से 22 लोगों की मौत हुई है.