Afghanistan National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 9 सिंतबर से इकलौता टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेला जाना था. नौ सितंबर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट के शुरुआती दिन सोमवार को यहां गीली आउटफील्ड के कारण खेल संभव नहीं हो सका. मैच अधिकारियों ने दिन भर कई बार निरीक्षण किया लेकिन परिस्थितियां खिलाड़ियों के मैदान में उतरने के लिए उपयुक्त नहीं थीं. सोमवार को यहां बारिश नहीं हुई लेकिन आधुनिक ड्रेनेज (जल निकासी) व्यवस्था के अभाव के कारण पिछले सप्ताह भारी बारिश से मैदान प्रभावित हुआ. यह भी पढ़ें: नोएडा में आउटफील्ड गीली होने के कारण मुकाबला शुरू होने में देरी, थोड़ी देर बाद होगा टॉस
पूरे सप्ताह बारिश और तूफान के पूर्वानुमान के कारण यह देखना होगा कि टेस्ट मैच खराब मौसम से कितना प्रभावित होता है. अफगानिस्तान को 2017 में टेस्ट दर्जा मिला है और न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उनका पहला टेस्ट मैच है.
न्यूज़ीलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान एकमात्र टेस्ट का पहला दिन रद्द
Not the news we were waiting for as the first day of the One-Off #AFGvNZ Test has been called off due to a wet outfield. 😕
Looking forward to a drier and brighter Day 2 as we aim to start 30 minutes earlier at 8:30 AM AFT. 👍#AfghanAtalan #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/8oOwhy7UtO
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 9, 2024
अफगानिस्तान ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं. उसे बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ अपनी पिछली तीन टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के लिए यह इस साल मार्च के बाद पहला टेस्ट मैच है. टीम को उपमहाद्वीप के मौजूदा दौरे पर छह टेस्ट मैच खेलने है जिसमें श्रीलंका के खिलाफ दो और भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला शामिल है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)