काठमांडू, 22 अगस्त नेपाल सरकार ने उन देशों से अपने फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने के लिए एक सितंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है जहां आरटी-पीसीआर जांच आसानी से उपलब्ध हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह निर्णय बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया था। इस निर्णय के तहत नेपाल सरकार प्रतिदिन 500 नेपाली नागरिकों को वापस स्वदेश लाने पर विचार कर रही है।
यह भी पढ़े | FATF List: पाकिस्तान ने पहली बार माना भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कराची में रहता है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए नेपाल सरकार द्वारा अपनी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं को स्थगित किये जाने के छह महीने बाद यह फैसला लिया गया है।
देश में कोरोना वायरस से अब तक लगभग 31,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और सरकार के प्रवक्ता युवराज खातीवाड़ा ने बताया, ‘‘नेपाल सरकार ने दुनिया के विभिन्न देशों में फंसे नेपाली नागरिकों को स्वदेश लाने के मद्देनजर एक सितम्बर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।’’
उन्होंने बताया कि पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा उड़ानों का कार्यक्रम तैयार किया जायेगा।
इस बीच नेपाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 634 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 31,117 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से 146 लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)