मेदिनीनगर (झारखंड), 20 मई: झारखंड के पलामू जिले में 26 वर्षीय एक महिला के साथ उसके पड़ोसी ने कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस ने घटना की जानकारी शनिवार को दी. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है, लेकिन इस संबंध में शिकायत शनिवार को प्राप्त हुई, क्योंकि आरोपी के गांव के मुखिया का रिश्तेदार होने की वजह से स्थानीय पंचायत कथित रूप से महिला और उसके पति को पुलिस थाने जाने से रोक रहा था. यह भी पढ़ें: Assam Shocker: कोकराझार जिले में 13 साल की लड़की के साथ चलती कार में सामूहिक बलात्कार
पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय आरोपी मंगलवार की रात पीड़िता के पति को अपने साथ किसी कार्यक्रम में ले गया और उसे वहां छोड़कर अकेले लौटा. पुलिस ने बताया कि गांव लौटकर आरोपी व्यक्ति महिला के घर पहुंचा, उसका मुंह बंद कर दिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि इस बीच महिला का पति घर लौट आया और पत्नी को वहां ना पाकर उसकी तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी को खोजता हुआ पहुंचा, तो उसने आरोपी को कथित रूप से उससे बलात्कार करते हुए देखा.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय पंचायत ने इस मुद्दे पर कई बैठकें कीं और मामला दबाने के लिए पहले महिला को धन देने की पेशकश की. पुलिस ने कहा कि जब महिला नहीं मानी, तो उसे मायके जाने को कहा गया. पुलिक के अनुसार, उसके बाद पंचायत ने फैसला किया कि वह इस परिवार को किसी भी कीमत पर घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं देगा. पुलिस ने बताया, लेकिन महिला किसी तरह अपने पति के साथ सदर थाना पहुंची और उसने शिकायत दर्ज कराई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)