लंदन 25 जून उत्तरी इंग्लैंड में भारतीय मूल के एक परिवार का फर का पेड़ उसके पड़ोसी ने आधा काट दिया लेकिन अब यह पेड़ स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
पड़ोसियों की शिकायत थी कि पेड़ पर बैठने वाले पक्षी उनका आंगन गंदा कर देते थे ।
भरत मिस्त्री (56) ने बताया कि शेफील्ड के वाटरथोर्प में स्थित उनके पड़ोसी ने शिकायत की कि इस पेड़ की शाखाओं पर कबूतर घोसला बनाते हैं जिससे उनका आंगन गंदा हो जाता है।
उन्होंने बताया कि इस मसले का जब होई हल नहीं निकला तो पड़ोसी ने पेड़ काटने वाले को बुलाया ।
मिस्त्री ने बीबीसी को बताया, ‘‘आप कल्पना कर सकते हैं कि जब उन्होंने ऐसा किया तो हमें कितना गुस्सा आया होगा। फिर भी, जाहिर सी बात है कि कुछ दिन में हम शांत हो गये ।’’
उम्र के सात दशक पार कर चुके पड़ोसी ने पिछले मार्च में पहले पेड़ को काटने के लिये कहा ।
मिस्त्री के अनुसार, ‘‘16 फुट लंबे इस पेड़ की छंटाई करने अथवा पक्षियों को घोसला बनाने से रोकने के लिये इस पर जाल लगाने के बारे में कई बार चर्चा हुयी ।
उन्होंने इसके लिये पेड़ की कटाई करने वालों और मालियों से जानकारी ली, लेकिन 28 साल से उनके पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी ने अपने आप पेड़ काटने वाले को बुला लिया ।
मिस्त्री की पत्नी ने कहा, ‘‘वास्तव में मैं इस बात से बहुत अधिक दुखी हूं कि ऐसा हो गया ।’’
हालांकि, मिस्त्री इस बात से सहमत हैं कि उनके पड़ोसी को अपनी संपत्ति में कुछ भी करने का अधिकार है लेकिन इतने सालों से एक साथ रहने के बावजूद ऐसा किये जाने (पेड़ को काटे जाने) से उन्हें दुख पहुंचा है ।
अब उन्हें इस बात का डर है कि आधा कट चुका यह पेड़ अगर फिर से हरा-भरा नहीं हुआ तो उनके पास इसे काटने के अलावा और कोई चारा नहीं रहेगा। उन्हें उम्मीद है कि पेड़ बढ़ेगा और वह इसकी संभाल कर छंटाई कर देंगे।
पड़ोसी ब्रायन पार्क्स ने कहा कि यह मुद्दा थोड़ा गरम है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको उन दोनों के लिए खेद महसूस करना होगा। यह अजीब लग रहा है। लेकिन यह हो चुका है, आप इसे पूर्ववत नहीं कर सकते।’’
कटे पेड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं जिसने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ है।
पेड़ को कटवाने वाले मिस्त्री के पड़ोसी ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)