देश की खबरें | नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट ने लुधियाना के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की

लुधियाना, 12 जनवरी नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट ने अपने संस्थापक सतपाल मित्तल की 33वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को लुधियाना के विद्यार्थियों के लिए ‘सत्य छात्रवृत्ति कार्यक्रम’ की घोषणा की।

ट्रस्ट ने कहा कि योग्यता और आय आधारित छात्रवृत्ति कार्यक्रम का उद्देश्य विविध सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के योग्य विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है।

ट्रस्ट ने कहा कि यह छत्रवृत्ति शहर के चुनिंदा महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, मेडिकल और वाणिज्य विषयों में स्नातक और एकीकृत कार्यक्रमों में अध्ययनरत छात्राओं पर विशेष तौर पर केंद्रित है।

इसमें कहा गया है कि अगस्त 2025 में प्रवेश के लिए पात्र विद्यार्थी (जिनके परिवार की वार्षिक आय पांच लाख रुपये से अधिक नहीं है) छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ट्रस्ट ने कहा कि इस वर्ष 100 विद्यार्थियों के साथ शुरू किए गए इस कार्यक्रम का लक्ष्य धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ाकर 400 विद्यार्थियों तक करना है और इसके चरम पर पहुंचने पर प्रति वर्ष चार करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा।

इसमें कहा गया है कि योग्यता के अलावा छात्रवृत्ति का उद्देश्य छात्राओं, दिव्यांगों (पीडब्ल्यूडी), अनाथों, एकल अभिभावक परिवारों के बच्चों और एथलीटों को सशक्त बनाना है।

छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों को ‘सत्य स्कॉलर्स’ के नाम से जाना जाएगा, जिन्हें उनके पाठ्यक्रम की अवधि के दौरान कॉलेज की 100 प्रतिशत फीस मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)