मुंबई, 30 दिसंबर महाराष्ट्र में नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग मुद्दे के समाधान के लिए राज्य के हजारों रेजिडेंट डॉक्टर शुक्रवार से हड़ताल पर जाएंगे, जिससे सूबे के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित हो सकती है ।
महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एमएआरडी) की केईएम इकाई के महासचिव संचारी पाल ने कहा कि राज्य के कुछ सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर बृहस्पतिवार से हड़ताल पर हैं।
मांगों को सूचीबद्ध करते हुए, उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मौलिक मांग समय सीमा के साथ नीट-पीजी काउंसलिंग मसले का समाधान है ।
उन्होंने कहा कि एमएआरडी दिल्ली में अपने समकक्ष के साथ भी एकजुटता दिखा रहा है।
इस सप्ताह की शुरुआत में विरोध कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी तुरंत वापस ली जानी चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)