देश की खबरें | हरियाणा में अप्रैल में कोरोना के करीब दो लाख नये मामले, एक हजार से अधिक की मौत

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए सोमवार से एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है।

गुड़गांव सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहां अप्रैल माह में कोरोना के 59,540 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा फरीदाबाद, हिसार, करनाल और सोनीपत जिले में कोरोना के नये मामलों में तेजी देखी गयी है।

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक अप्रैल को राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 2,92,409 थी जोकि 30 अप्रैल को बढ़कर 4,87,978 हो गयी। केवल एक माह के भीतर कोरोना के 1,95,569 नये मामले सामने आये हैं।

इस दौरान मृतकों की संख्या भी 3,164 से बढ़कर 4,216 हो गयी। राजधानी दिल्ली से सटा हुआ गुड़गांव सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों में से है। गुड़गांव में एक अप्रैल को संक्रमण के मामलों की संख्या 63,408 थी जोकि 30 अप्रैल को बढ़कर 1,22,948 हो गयी। फरीदाबाद में एक माह के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में 24,919 का इजाफा हुआ और वह 47,849 से बढ़कर 72,768 हो गयी जबकि सोनीपत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,068 हो गयी।

करनाल और हिसार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर क्रमश: 27,251 और 29,755 हो गयी।

राज्य में एक अप्रैल तक एक दिन में कोरोना के करीब 10-12 मरीजों की मौत होती थी जोकि महीने के अंत तक बढ़कर 100 के करीब पहुंच गयी।,

इसी प्रकार महीने की शुरुआत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की संख्या करीब 1500-1600 के बीच रहती थी लेकिन महीने के अंत तक वह बढ़कर 13 हजार के करीब पहुंच गयी।

गुड़गांव जिले में एक अप्रैल तक कोरोना के दैनिक नये मामलों की संख्या 300-400 के आस-पास रहती थी जोकि महीने के अंत तक चार हजार के करीब पहुंच गयी। फरीदाबाद में नये मामलों की संख्या 100 से बढ़कर 1500 प्रतिदिन तक पहुंच गयी है।

हरियाणा में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है जोकि 10,362 से बढ़कर 30 अप्रैल को 97,562 पहुंच गयी। इस दौरान कोरोना से ठीक होने की दर में काफी गिरावट दर्ज की गयी जोकि 95.37 प्रतिशत से घटकर 79.14 प्रतिशत तक पहुंच गयी। कोरोना संक्रमण की दर 4.67 प्रतिशत से बढ़कर 6.63 प्रतिशत हो गयी।

राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए पूरे राज्य में 10 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू किया है।

इससे पहले सरकार ने गुड़गांव, फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में सप्ताहांत कर्फ्यू भी लागू किया था।

राज्य में कोरोना के नये मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के बीच मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन बेड की मांग भी कई गुणा बढ़ गयी है। इस बीच राज्य सरकार का कहना है कि वह मौजूदा संकट से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)