मधेपुरा/मधुबनी, तीन नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद नीत पूर्ववर्ती सरकार पर विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने अपना वादा पूरा किया है और अपराध पर नियंत्रण, आर्थिक स्थिति में सुधार करने सहित न्याय के साथ विकास का काम किया।
मुख्यमंत्री ने मधेपुरा और मधुबनी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 2005 में कहा था कि न्याय के साथ विकास किया जाएगा और अपना वादा पूरा किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपराध पर नियंत्रण, आर्थिक स्थिति में सुधार के अलावा न्याय के साथ विकास का काम किया। महिलाओं को सम्मान देने का काम किया।’’
राजद पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि उन्हें 15 साल राज करने का मौका मिला और उन लोगों ने कोई काम नहीं किया, कोई विकास नहीं हुआ ।
नीतीश ने कहा कि पहले लालटेन का युग था और काम करने का मौका मिलने पर उनकी सरकार ने बिजली की सेवा में सुधार किया। उन्होंने कहा, ‘‘2018 के अक्टूबर में ही हमने हर घर में बिजली पहुंचाया।’’
उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए बिजली की व्यवस्था करने के साथ घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया।
उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल पहुंचाने का काम जोरों से चल रहा है और इसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा ।
उन्होंने प्रदेश में अनेक मेडिकल कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने के साथ कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 10 लाख युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने का भी जिक्र किया ।
नीतीश ने युवाओं से पूछा कि उनको (लालू-राबड़ी) 15 साल काम करने का मौका मिला, कितना रोजगार मिला ?
नीतीश ने कहा, ‘‘उनके (राजद के) 15 साल में 95 हजार नौकरी मिली और हमारे 15 साल में छह लाख लोगों को नौकरी मिली।’’
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इस बार उन्हें मौका मिलेगा तो हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाएंगे, साफ-सफाई पर विषेश ध्यान दिया जाएगा और हर खेत तक सिंचाई के लिए बिजली और पानी पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर शहर एवं बाजार से होते हुए कम से कम एक बाईपास एवं फ्लाई ओवर बनाया जाएगा।
महिलाओं के कल्याण के लिये अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए नीतीश ने कहा कि पहले कितना बुरा हाल था महिलाओं का ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्हें काम करने का मौका मिला तब उनकी सरकार ने पंचायतों एवं शहरी निकायों में महिलाओं को आरक्षण दिया। इसके अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्गो को आरक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा कि अब पंचायतों एवं शहरी निकायों में महिलाओं एवं पिछड़े वर्गों का प्रतिनिधित्व काफी बढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को राज्य में सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
राजद के शासनकाल का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले न पढ़ाई की व्यवस्था थी, न इलाज का इंतजाम था और न लोगों के आने-जाने की सुविधा थी।
पूर्ववर्ती सरकार में कानून एवं व्यवस्था की खराब स्थिति का जिक्र करते हुए कुमार ने कहा कि उन्होंने कानून का राज स्थापित किया ।
दीपक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)