नई दिल्ली: हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जनधन खातों से हर नकद निकासी पर 100 रुपये चार्ज किए जाएंगे. सरकार की ओर से साफ किया गया है कि ये खबर पूरी तरह से निराधार है. जन धन खातों (Jan Dhan Accounts) पर चार्ज लगाने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया हैं. एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि जन धन खातों से हर नकद निकासी पर 100 रूपए चार्ज किए जाएंगे. पीआईबी की ओर से किए गए फैक्ट चैक में बताया गया है कि जन धन खातों की मुफ्त बैंकिंग सेवाओं के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. इस संदर्भ में RBI के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाता है.
जन धन खातों से निकासी पर 100 रुपये चार्ज के उक्त दावे गलत हैं. जनता इनके झांसे में न आए. जन धन खातों की फ्री बैंकिंग सेवाएं हैं और इनका उपयोग करने पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाता है. Fact Check: भारत में अस्थमा व नेत्र रोग फैलाने के लिए विशेष पटाखे और डेकोरेटिव लाइट्स भेज रहा है चीन?PIB से जानें WhatsApp वायरल मैसेज की सच्चाई.
इसके अलावा एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि कुछ बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने बचत खातों में नकद जमा व नकद निकासी के लिए अपने चार्ज बढ़ाने का निर्णय किया है. PIB फैक्ट चेक ने इसका खंडन करते हुए कहा, "यह दावा गलत है उक्त बैंकों ने बचत खातों में नकद जमा व नकद निकासी के चार्ज बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया है."
केंद्र सरकार ने दिया स्पष्टीकरण:
No service charge is applicable on the 60.04 crore Basic Savings Bank Deposit accounts, including 41.13 crore Jan Dhan accounts opened by the poor and unbanked segments of society, for the free services prescribed by RBI. https://t.co/sa3fPvPt7J
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) November 3, 2020
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने बचत खातों में नकद जमा व नकद निकासी के लिए अपने चार्ज बढ़ा दिए हैं. PIB फैक्ट चेक ने इसका खंडन करते हुए कहा, " यह दावा गलत है बैंक ऑफ बड़ौदा ने सूचित किया है कि बचत खातों में नकद जमा व नकद निकासी के चार्ज बढ़ाये नहीं गए हैं."
वित्त मंत्रालय ने भी कहा है कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ बैंक सेवा शुल्कों में वृद्धि कर रहे हैं. मंत्रालय ने कहा है कि शुल्कों में कोई वृद्धि नहीं की गई है. आकाशवाणी समाचार ने केंद्र सरकार के हवाले से सपथ किया कि जन धन खातों सहित बैंक के साठ करोड़ बचत खातों पर कोई सेवा शुल्क नहीं लगता है.