पुणे, 15 फरवरी महाराष्ट्र के पुणे में कहासुनी के बाद 25 वर्षीय एक महिला वकील पर कथित रूप से हमला करने को लेकर पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक कार्यकर्ता एवं तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात को एसबी रोड के समीप यह कथित घटना घटी जिसके बाद महिला ने चतुश्रृंगी थाने में शिकायत दर्ज करायी।
अधिकारियों के अनुसार यह महिला दोपहिया वाहन से जा रही थी और उसने एक कार से आगे निकलने के लिए हॉर्न बजाया था। कार में राकांपा की पुणे शहर इकाई के उपाध्यक्ष दयानंद इरकाल बैठे थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाराज इरकाल कार से उतरकर वकील को कथित रूप से गालियां देने लगे और उन्होंने उसे मारा भी जिससे वह घायल हो गयी।
उन्होंने बताया कि राकांपा नेता की कार में सफर कर रही एक महिला ने भी वकील को कथित रूप से मारा और गंभीर परिणाम की धमकी दी।
पुलिस के अनुसार महिला वकील के हाथ, सिर और कंधे में चोट लगी है तथा उसने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने इरकाल एवं तीन अन्य को गिरफ्तार किया तथा उनपर भादंवि की धाराओं 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से हमला करना या बलप्रयोग) 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) एवं 504 (शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमानित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)