Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने की एक सरपंच की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बीजापुर (छत्तीसगढ़), 29 जून : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने गांव के एक सरपंच की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. बस्तर क्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि बीजापुर जिले के तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड़ गांव के सरपंच रतिराम कुड़ीयाम (36) की नक्सलियों ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी है.

सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मंगलवार रात हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह कुड़ीयाम के घर में पहुंचा और रस्सी या तार से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह जब पुलिस को घटना की सूचना मिली, तब घटनास्थल पर पुलिस का एक दल भेजा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह भी पढ़ें : 83 साल की महिला ने गाजियाबाद में 13वीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पुलिस का मुखबीर होने के शक में कुड़ीयाम की हत्या की है. सुंदरराज ने बताया कि हमलावर नक्सलियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है.