सुकमा, पांच जून छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंदेड़ गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने ‘मिलिशिया प्लाटून’ के कमांडर सोड़ी देवा उर्फ सुनील को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को आज जगरगुंडा थाना क्षेत्र में गश्त में रवाना किया गया था। दल जब कुंदेड़ गांव के करीब पहुंचा तब एक व्यक्ति वहां से भागने लगा, जिसे सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोड़ी देवा उर्फ सुनील के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि सुनील पिछले लगभग 12 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय है तथा उसके खिलाफ हत्या और पुलिस दल पर हमला समेत 24 से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सली सुनील से एक टिफिन बम, बिजली का वायर और विस्फोटक सामान बरामद किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह नक्सली नेताओं के निर्देश पर जगरगुंडा-कुंदेड़ मार्ग पर बारूदी सुरंग लगाने के लिए पहुंचा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)