ताजा खबरें | नवीन पटनायक ने हिंजिली विधानसभा सीट से छठी बार नामांकन किया

बरहामपुर (ओडिशा), 30 अप्रैल सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को गंजम जिले की हिंजिली सीट से छठी बार अपना नामांकन दाखिल किया।

मुख्यमंत्री पटनायक मंत्रियों और करीबी सहयोगी वी के पांडियन समेत पार्टी नेताओं के साथ छत्रपुर में उप-जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे और हिंजिली विधानसभा सीट से छठी बार नामांकन पत्र दाखिल किया।

पटनायक 2000 से लगातार पांच बार हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं।

हिंजिली सीट अस्का लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है और इस पर 20 मई को मतदान होगा।

हिंजिली के साथ ही पटनायक इस बार बलांगिर जिले में कांटाबांजी विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।

वहीं, बीजद के संगठनात्मक सचिव प्रणव प्रकाश दास ने पार्टी उम्मीदवार के रूप में संबलपुर सीट से नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से है।

पटनायक ने ‘बॉबी’ के नाम से मशहूर प्रणव प्रकाश दास को शुभकामनाएं दीं। बीदज प्रमुख ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ बहुत-बहुत शुभकामनाएं! मुझे यकीन है कि आप जरूर जीतेंगे।’’

बीजद उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा ने भी कटक जिले के बरम्बा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भारत के पूर्व हॉकी कप्तान दिलीप टिर्की ने भी बीजद उम्मीदवार के रूप में सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)