नासा के अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से घर के लिए हुए रवाना, आज दोपहर तक मेक्सिको की खाड़ी में करेंगे लैंडिंग
नासा (Photo Credit: File Photo)

वाशिंगटन, 2 अगस्त: नासा के डगलस हर्ली (Douglas Hurley) और बॉब बेनकेन (Robert Behnken) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो गए और वह रविवार दोपहर तक मेक्सिको की खाड़ी में उतरेंगे. फ्लोरिडा के अटलांटिक तट पर उष्णकटिबंधीय तूफान 'इसायस' के पहुंचने की आशंका के बावजूद नासा ने कहा कि पेंसाकोला तट पर मौसम अनुकूल लग रहा है.

नासा 45 वर्ष में पहली बार किसी अंतरिक्षयात्री को सीधे समुद्र में उतार रहा है. आखिरी बार अमेरिका-सोवियत के संयुक्त मिशन अपोलो-सोयुज को 1975 में समुद्र में उतारा गया था. हर्ली ने अंतरिक्ष केंद्र से कहा, "दो महीने शानदार रहे."

यह भी पढ़ें: COVID-19 महामारी से लड़ रहे चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित करेगा मंगल ग्रह पर जाने वाला NASA का अगला रोवर

नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से हर्ली और बेनकेन के 30 मई को रवाना होने के साथ ही स्पेसएक्स अंतरिक्ष में लोगों को भेजने वाली पहली निजी कंपनी बन गई. अब स्पेसएक्स अंतरिक्ष से लोगों को वापस धरती पर लाने वाली पहली कंपनी बनने की कगार पर है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)