नयी दिल्ली, 27 अगस्त राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को संसद के आगामी मानसून सत्र की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। संसद के मानसून सत्र के 14 सितंबर से शुरु होने की संभावना है।
राज्यसभा के सदस्यों को सदन की दीर्घाओं व लोकसभा सहित अलग-अलग स्थानों पर बैठाया जाएगा। तकनीकी सुविधाओं के साथ सत्र आयोजित करने के लिए दोनों सदनों के बीच बेहतर संचार सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़े | Earthquake In Assam: असम में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4 मापी गई, किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं.
मानसून सत्र के दौरान पहली बार इस तरह की व्यवस्था की गई है जिससे सदन में सदस्यों को कोई समस्या ना हो।
राज्यसभा के अधिकारियों ने बताया कि सभापति ने बृहस्पतिवार को लगभग 45 मिनट तक सत्र की तैयारियों की समीक्षा की।
सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करते हुए सदन के सदस्यों को चार दीर्घाओं के अलावा लोकसभा और राज्यसभा में बैठाया जाएगा।
सदन की कार्यवाही के दौरान सभापति को एक समय पर छह स्थानों पर नजर रखनी होगी।
एक बयान के अनुसार दोनों सदनों को 500 मीटर के आप्टिक फाइबर तथा अन्य केबल से जोड़ा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)