Nagpur: अपनी मां के साथ प्रेम संबंध होने के संदेह में युवक ने एक व्यक्ति की हत्या की
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- pixabay)

नागपुर, 21 जुलाई : महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक युवक ने अपनी मां का एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध होने के संदेह में उसकी (व्यक्ति की) हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

भीवापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तातोली गांव में विशाल (25) नाम के व्यक्ति की हत्या के आरोप में बुधवार को सूरज (23) नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़ें : गोवा पर्यटन विभाग के पास तटों पर कानून लागू करने के लिए अधिकारों की कमी: मंत्री

उन्होंने बताया, ''सूरज को संदेह था कि विशाल का उसकी मां के साथ प्रेम संबंध है.’’ उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.