Arnab Goswami Arrested: नड्डा ने अर्नब की गिरफ्तारी को सोनिया-राहुल निर्देशित ‘शर्मनाक कृत्य’ बताया
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Photo Credits: Freepik)

नयी दिल्ली (New Delhi), 4 नवंबर: भाजपा (BJP) अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए बुधवार को इसे कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी निर्देशित ‘‘शर्मनाक कृत्य’’ करार दिया. नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रत्येक व्यक्ति जो प्रेस की आजादी और अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास करता है वह महाराष्ट्र सरकार की दादागिरी और अर्नब गोस्वामी को प्रताड़ित करने से गुस्से में है. असहमत होने वालों की आवाज दबाने का यह सोनिया और राहुल गांधी निर्देशित कृत्य का एक और उदाहरण है. शर्मनाक!’’

पुलिस ने गोस्वामी को 53 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सुबह उनके मुंबई स्थित घर से गिरफ्तार किया था. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिव सेना , कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) (राकांपा) (NCP) की गठबंधन सरकार है जिसका नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: JP Nadda New Team: जेपी नड्डा की न्यू टीम में UP का दबदबा, रेखा वर्मा, राजेश अग्रवाल समेत 11 लोगों को मिली जगह.

नड्डा ने एक अन्य टवीट में कहा कि भारत ने आपातकाल के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को माफ नहीं किया, प्रेस की आजादी पर हमले के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को भी कभी माफ नहीं किया.

उन्होंने कहा, ‘‘और अब पत्रकारों के खिलाफ राज्य की सत्ता का इस्तेमाल किए जाने के लिए भारत, सोनिया और राहुल गांधी को फिर दंडित करेगा.’’

ब्रजेन्द्र

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)