महाराष्ट्र में मेरी सरकार स्थिर, मिलकर चुनाव लड़ेंगे सहयोगी दल : उद्धव ठाकरे
Uddhav Thackeray (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 27 नवंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी (एमवीए) (MVA) के सहयोगी दल बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) (BMC) के चुनाव सहित सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगे. शिवसेना-राकांपा- कांग्रेस (Shivsena-NCP-Congress) गठबंधन सरकार का शनिवार को एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर ठाकरे (60) ने दक्षिण मुंबई स्थित अपने आधिकारिक निवास ‘वर्षा’ में चुनिंदा मीडिया से बातचीत की.

ठाकरे ने कहा, "एमवीए बीएमसी चुनाव (2022 में) सहित सभी चुनाव एक साथ लड़ेगा.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें इस अटकल पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं महसूस हुई कि गठबंधन के सहयोगी दल अलग अलग चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने जोर दिया कि उनकी सरकार स्थिर है और गठबंधन के सहयोगियों को वैचारिक रूप से भिन्न माना जाता है, लेकिन राज्य के हित और लोगों के कल्याण तीनों दलों को एक जुट करते हैं. Sharad Pawar Holds Meeting with Uddhav Thackeray: एनसीपी चीफ शरद पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे के साथ बैठक की.

ठाकरे ने कहा, ‘‘विगत में हम एक वैचारिक गठबंधन में थे लेकिन उस विचारधारा की नींव (विश्वास पर) पर विश्वासघात किया गया था.’’ शिवसेना और भाजपा (BJP) का गठबंधन 1995-1999 और 2014-19 में सरकार में था.ठाकरे ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और राकांपा के साथ सरकार बनाने के लिए अपनी पार्टी के गठबंधन का बचाव किया और कहा कि शिवसेना का गठबंधन ऐसी सहयोगी (भाजपा) से था जिनकी सोच संकुचित है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में पुत्र आदित्य और भूमि सौदे में पत्नी रश्मि को भाजपा द्वारा निशाना बनाए जाने का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा, "अब आप महसूस करेंगे कि जब हम भाजपा के साथ गठबंधन में थे तब क्या हुआ था. विकृत सोच अब उजागर हो गयी है."

ठाकरे ने कहा कि पिछले साल नहीं भूलने वाला मौका 25 से 30 साल पुराने "दोस्त द्वारा विश्वासघात" था. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने नीतिगत मामलों पर भाजपा की आलोचना की थी और परिवार के सदस्यों को निशाना नहीं बनाया. ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर कहा, "हिंदुत्व की मेरी परि नहीं बदली है. यह सुसंस्कृत है और भाजपा की तरह दूषित नहीं है. हिंदुत्व में संस्कृति बहुत महत्वपूर्ण है."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)