Mumbai Win Ranji Trophy 2024 Final: मुंबई ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफी पर किया कब्जा, अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में फाइनल में विदर्भ को 169 रनों से धोया
मुंबई की रणजी टीम ( Photo Credit: Twitter/@BCCI)

Ranji Trophy 2024 Final: मुंबई, 14 मार्च घरेलू क्रिकेट की दिग्गज मुंबई ने आठ साल का इंतजार खत्म करते हुए अपना ही रिकॉर्ड बेहतर करके 42वीं बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता. फाइनल के पांचवें और आखिरी दिन मेजबान ने विदर्भ को 169 रन से हराया. टूर्नामेंट के इतिहास में 90 में से 48वीं बार मुंबई फाइनल में पहुंची थी. वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए फाइनल का नतीजा लगभग उसी समय तय हो गया था जब विदर्भ को 538 रन का लगभग नामुमकिन सा लक्ष्य मिला था. विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर (102) और हर्ष दुबे (65) ने हालांकि पूरे पहले सत्र में मुंबई के गेंदबाजों को परेशान किया. विदर्भ ने पांच विकेट पर 248 रन से आगे खेलना शुरू किया था और उसे 290 रन और चाहिये थे. विदर्भ की टीम 368 रन पर आउट हो गई. यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ को 169 रन से हराकर मुंबई 42वीं बना चैंपियन, अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में टीम ने किया ऑलराउन्ड प्रदर्शन

वाडकर ने इस साल पहला शतक जड़ने के साथ ही सत्र में 600 रन का आंकड़ा भी पार किया. वहीं दुबे ने प्रथम श्रेणी कैरियर में दूसरा अर्धशतक जमाया. दोनों ने 194 मिनट और 255 गेंद तक चली साझेदारी निभाई. दूसरे सत्र का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही वाडकर को तनुष कोटियान ने आउट किया.  कोटियान ने 95 रन देकर चार विकेट लिये. यह साझेदारी टूटने के बाद विदर्भ की हार पर लगभग मुहर लग गई.

विदर्भ दो बार खिताब जीतने के बाद तीन बार फाइनल हार गया है. तुषार देशपांडे ने शॉर्ट गेंद पर दुबे को आउट किया । दुबे ने 128 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाये. देशपांडे ने ही आदित्य सरवटे को भी पवेलियन भेजा.  कोटियान ने यश ठाकुर (छह) के रूप में चौथा विकट लिया. वहीं अपने कैरियर का आखिरी मैच खेल रहे धवल कुलकर्णी ने उमेश यादव का विकेट लेकर विदर्भ की पारी का पटाक्षेप किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)