मुंबई, 24 जुलाई : मुंबई के खार इलाके में रोड रेज की एक घटना में व्यक्ति और उसकी बहन ने दोपहिया वाहन पर सवार ब्यूटीशियन का कथित तौर पर अपहरण कर लिया. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में तीन लोगों का गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला की कार ब्यूटीशियन (37) के दोपहिया वाहन से टकरा गयी थी. आरोपियों की पहचान आया कड़ावाला और उसके भाई फैज कड़ावाला के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि घटना शनिवार देर रात खार लिंक रोड पर हुई जब आया द्वारा चलाई जा रही एक कार शिकायतकर्ता के दोपहिया वाहन से टकरा गई, जिसके कारण उनके बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गयी. इस बीच आया ने अपने भाई फैज़ को फोन किया जो कि अपने दोस्तों को लेकर मौके पर पहुंचा. अधिकारी ने प्राथमिकी (एफआईआर) के हवाले से कहा, ''वह सभी, शिकायतकर्ता महिला और उसके चचेरे भाई के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. आरोपी ने महिला की सोने की चेन और दोपहिया वाहन छीन लिया और उसे अपनी कार में बांधकर बिठा दिया. यह भी पढ़ें : ‘डिजिटल हमशक्ल’ भविष्य में हमारे व्यवहार का अनुमान लगाएंगे
वह बांद्रा के एक होटल में गए जहां उन्होंने महिला के साथ दोबारा दुर्व्यवहार किया और धमकाया.'' महिला ने प्राथमिकी में भाई-बहन की जोड़ी और पांच अज्ञात लोगों का नाम लिया है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने रविवार को आया, फैज और एक अन्य व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की 365 (गुप्त रूप से और गलत तरीके से व्यक्ति को बंधक बनाने के इरादे से अपहरण) और 392 (डकैती) सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया.