देश की खबरें | मुंबईः बीएमसी एवं सरकार संचालित केंद्रों पर नौ जुलाई को टीकाकरण निलंबित

मुंबई, आठ जुलाई बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीकों की कमी के चलते महानगर के निगरीय निकाय एवं सरकार संचालित टीकाकरण केंद्रों पर शुक्रवार को टीका अभियान निलंबित रहेगा।

बीएमसी के बयान के अनुसार टीके का नया भंडार आने के बाद ही टीकाकरण अभियान बहाल होगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘ मुंबई के नागरिकों को टीके के भंडार की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण के बारे में निरंतर सूचना दी जाती है और इस संबंध में एक उपयुक्त फैसला किया गया है।’’

इससे पहले, एक जुलाई को बीएमसी ने टीके की कमी के चलते निगम एवं सरकार संचालित टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण अभियान निलंबित कर दिया था।

बीएमसी के अनुसार बुधवार तक महानगर में 58,84,019 लोगों का टीकाकरण किया गया जिनमें 12,29,546 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

महानगर में फिलहाल 401 कोविड टीकाकरण केंद्र हैं जिनमें 283 को बीएमसी चलाती है जबकि 20 के संचालन का जिम्मा सरकार एवं 98 का निजी अस्पतालों के पास है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)