Mumbai: भायखला में लिफ्ट गिरने से तीन साल का बच्चा और चार अन्य लोग घायल
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 31 अक्टूबर : दक्षिणी मुंबई के भायखला में एक इमारत की लिफ्ट गिरने से तीन साल के एक बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात जे. जे. मार्ग पर स्थित झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) की 18 मंजिला इमारत में हुई. उन्होंने बताया कि यहां रहनेवाले लोगों ने तत्काल अग्निशमन कर्मी और पुलिस को इसकी जानकारी दी. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ यात्रा के दौरान धार्मिक स्थलों पर साधुओं का जुटान करेगी भाजपा

घायलों की पहचान हुमा खान (24), आरशा खान (सात), सोहन कादरी (तीन), नीलोफर रिजवान शेख (36) और शाहीन खान (45) के रूप में हुई है. इन्हें जे.जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनकी हालत स्थिर है.